Life & Style

April 10, 2024

प्रेमानंद महाराज जी की बताई गई ये बातें, बताती हैं आप को जीवन का सार

प्रेमानंद महाराज राधा रानी के बड़े भक्त हैं और वृंदावन के साथ अब दुनियाभर में इनका नाम फैल गया है.

प्रेमानंद जी अपनी बातों और जीवन के प्रति अपने विचारों को लेकर हमेशा चर्चा के विषय होते हैं.

ऐसे में आज हम आप को बताएंगे प्रेमानंद जी की बताई कुछ ऐसी बातें जो आप को जीवन के बारे में काफी कुछ सिखलाती हैं.

प्रेम विशुद्ध होता है, अपने प्राणों की बाजी समर्पित कर के अपने प्रीतम को रिझाने के लिए होता है.

जिससे हम प्यार करते हैं, हमने सहज,सरल पवित्र भाव से प्यार कर लिया अब अगर वो हमारे साथ छल कर रहा है तो बड़ी कृपा कर दी क्योंकि हमें समझ तो आ गया कि संसार का प्यार झूठा है.

जब किसी भी इंसान का पाप नष्ट होता है तो उसे ईश्वर का अनुभव होने लगता है. इस दौरान प्रभु के प्रति उनकी श्रद्धा और भी अटल हो जाती है और उसकी वाणी और मन में ईश्वर समाने लगते हैं.

अक्सर ही लोग अपनी दुख-सुख की बातें अपने करीबी से साझा करते हैं. लेकिन जिस दिन वो इंसान अपनी बातें ईश्वर से करने लगता है, समझ जाइए कि उसको पापों से मुक्ति मिल गई है.