Diwali 2021: मिट्टी के खिलौने से हैप्पी दिवाली, प्रयागराज में ट्रेडिशनल सामानों की बढ़ी डिमांड, PHOTOS

Prabhat Khabar Digital Desk, Prayagraj

Diwali 2021:

Diwali 2021: प्रयागराज में दीपावली के मौके पर बाजारों में गजब की रौनक देखने को मिल रही है. लोग दिवाली के त्योहार पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Prayagraj Diwali 2021 News | प्रभात खबर

लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं के साथ ही दीपावली के मौके पर बाजार में बिक रहे मिट्टी के खिलौने भी लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रहे हैं.

Prayagraj Diwali | प्रभात खबर

प्रयागराज में रंग-बिरंगे मिट्टी के खिलौनों में चकरी, कड़ाही, कप-प्लेट, खल, सिलबट्टा समेत तमाम खिलौने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं.

Deepawali 2021 | प्रभात खबर

मिट्टी के खिलौनों की खरीदारी कर रहे लोगों को देख ऐसा लग रहा है मानों जैसे पांच रुपए में उन्हें खुशी मिल रही हो.

Diwali 2021 | प्रभात खबर

मिट्टी के खिलौने खरीदने पहुंची एक महिला बताती हैं, बचपन में कुम्हार मिट्टी के खिलौने लेकर आते थे. वो घर-घर घूमकर मिट्टी के खिलौने बेचते थे.

Prayagraj News Soil Toys | प्रभात खबर

खिलौनों की कीमत पूछने के जवाब में वह हंसते हुए कहती हैं 5 रुपए. उनके जमाने में खिलौने के बदले अनाज दिया जाता था.

Prayagraj Diwali 2021 | प्रभात खबर

आज की महंगाई को देखें तो इन खिलौनों की कीमत बच्चों की खुशी के आगे कुछ भी नहीं. कई लोगों को मिट्टी के खिलौनों को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया.

प्रयागराज दीपावली 2021 | प्रभात खबर