मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर की एक तसवीर आज वायरल है जिसमें वे हाथ में हंसिया लिये बिजली के खंभे पर नजर आ रहे हैं.
दरअसल मंत्री जी समस्या के निरीक्षण के लिए खंबे पर चढ़ थे और खंभे पर जमा कचरे को हंसिया से साफ कर रहे थे.
मंत्री जी ने कहा- अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए
प्रद्युम्न तोमर ऊर्जा मंत्री के तौर पर अपने दायित्व को निभाने के लिए खंभे पर चढ़े थे
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास ही व्यवस्थाओं के बदलाव में महत्वपूर्ण होते हैं
मैं हर कार्य को स्पर्श कर उसकी अनुभूति और अनुभव के साथ सीखने समझने की कोशिश करता हूं.
मैं परवाह नहीं करता कौन क्या कहेगा? कौन क्या सोचेगा? सदैव मेरा उद्देश्य यही रहता है- हम और क्या अच्छा कर सकते हैं.