पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिलेगा एकमुश्त 7.25 लाख रुपये, जानिए पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम का पूरा डिटेल

Prabhat khabar Digital

पोस्ट ऑफिस के ग्राम प्रिय स्कीम में अगर आप हर 5,042 रुपए का प्रीमियम जमा करते हैं तो, योजना के मैच्योर होने के बाद आपको 7.25 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

खास बात है कि,इस स्कीम की अवधि 10 साल है. यह रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत आता है.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

ग्राम प्रिया ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना योजना के मैच्योरिटी की सबसे कम उम्र सीमा 30 साल है और अधिकतम उम्र सीमा 55 साल है.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम में कई किश्तों में मनी बैक प्लान का फायदा मिलता है. प्लान के चार साल पूरा होने पर सम अश्योर्ड का 20 फीसदी मिलता है.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

इसके अलावा 7 साल पूरा होने पर फिर 20 फीसदी और 10 साल पूरा होने पर बाकी का 60 फीसदी सम अश्योर्ड मिलेगा. पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम आपको बोनस की राशि भी मिलेगी.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम के तहत प्रति हजार सम एश्योर्ड वार्षिक आधार पर 45 हजार रुपये का बोनस दिया जा रहा है.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo

5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर बोनस की रकम होगी 22,500 रुपये. 10 सालों में यह रकम हो जाएगी 2,25,000 रुपये.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo