क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द थामेंगे मैनचेस्टर सिटी का हाथ! जुवेंटस छोड़ने का लिया फैसला

Prabhat khabar Digital

सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़ सकते हैं. रोनाल्डो का सिटी के साथ जुड़ने की खबरें आ रही हैं.

| Twitter

ईएसपीएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिटी के मैनेजर पेप गाíडयोला और रोनाल्डो के बीच कल्ब से जुड़ने को लेकर बातचीत हुई है.

| Twitter

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार जुवेंटस को छोड़ने से पहले कुछ बाधाओं को दूर करना होगा जिसमें जुवेंटस की फीस की मांग शामिल है.

| Twitter

रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो को छोड़ने के लिए जुवेंटस 28 मिलियन यूरो चाहता है. रोनाल्डो के करीबी यूरोप के शीर्ष क्लबों में उनका करार चाहते हैं.

| Twitter

रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो को छोड़ने के लिए जुवेंटस 28 मिलियन यूरो चाहता है. रोनाल्डो के करीबी यूरोप के शीर्ष क्लबों में उनका करार चाहते हैं.

| Twitter

बता दें कि रोनाल्डो जुवेंटस के लिए 134 मैचों में 101 गोल कर चुके हैं.

| Twitter

बता दें कि अभी हाल ही में मेसी ने हाल ही में बार्सिलोना के साथ रहने के बाद क्लब को छोड़ने का फैसला लिया था. पेरिस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ मेसी ने करार किया है.

| Twitter