सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़ सकते हैं. रोनाल्डो का सिटी के साथ जुड़ने की खबरें आ रही हैं.
ईएसपीएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिटी के मैनेजर पेप गाíडयोला और रोनाल्डो के बीच कल्ब से जुड़ने को लेकर बातचीत हुई है.
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार जुवेंटस को छोड़ने से पहले कुछ बाधाओं को दूर करना होगा जिसमें जुवेंटस की फीस की मांग शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो को छोड़ने के लिए जुवेंटस 28 मिलियन यूरो चाहता है. रोनाल्डो के करीबी यूरोप के शीर्ष क्लबों में उनका करार चाहते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो को छोड़ने के लिए जुवेंटस 28 मिलियन यूरो चाहता है. रोनाल्डो के करीबी यूरोप के शीर्ष क्लबों में उनका करार चाहते हैं.
बता दें कि रोनाल्डो जुवेंटस के लिए 134 मैचों में 101 गोल कर चुके हैं.
बता दें कि अभी हाल ही में मेसी ने हाल ही में बार्सिलोना के साथ रहने के बाद क्लब को छोड़ने का फैसला लिया था. पेरिस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ मेसी ने करार किया है.