मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे की जिंदगी में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. दरअसल उनके पति को सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबरों की मानें तो पूनम ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है.
Poonam Pandey new photo | twitter
पूनम ने थाने का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद सैम बॉम्बे को सोमवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Poonam Pandey eith husband | twitter
मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Poonam Pandey injurd | twitter
समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो मुंबई पुलिस ने कहा कि ‘सैम बॉम्बे पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत केस दर्ज करने का काम किया गया है.
Poonam Pandey photo with sam | twitter
एक्ट्रेस पूनम पांडे के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. पूनम और सैम के बीच हुए विवाद के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
poonam pandey hospitalised | twitter
यदि आपको याद हो तो इससे पहले भी पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगा चुकीं है. पूनम और सैम ने सितंबर 2020 में शादी की थी. शादी के कुछ ही दिन बीते थे कि पूनम ने सैम पर शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट के आरोप लगा दिये थे.
poonam pandey hospitalised know why | twitter
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उस वक्त पूनम गोवा में शूटिंग में व्यस्त थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कथित तौर पर उन्हें अगले ही दिन जमानत दे दी गई थी.
Poonam pandey Sam Bombay | twitter
उस समय पूनम ने कहा था कि वह अपने शादी के बंधन से मुक्त होना चाहती है.
poonam pandey husband arrested | twitter