हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने IPS की नौकरी ज्वाइन की है. उन्होंने दूसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की
पूजा यादव ने घर के हालात खराब होने के बाद भी हार नहीं मानी. पूजा ने हरियाणा से शुरुआत पढ़ाई करने के बाद एमटेक किया और कनाडा में नौकरी करने चली गईं.
पूजा यादव को उनके परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया. यूपीएससी परीक्षा की तैयार के दौरान पैसे के लिए कई तरह के काम किए. पूजा ने कभी बच्चों को ट्यूशन दी तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया.
पूजा को ये मलाल रहता था कि वह अपने देश के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं. इसलिए उन्होंने UPSC एग्जाम देने का निर्णय किया और पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी उनका हौसला नहीं डिगा और अपनी मेहनत में लगी रही.
इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और 2018 कैडर की आईपीएस नियुक्त की गईं.
पूजा को गुजरात कैडर मिला और अभी वह ASP के पद पर तैनात हैं. अपने काम से पूजा यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी काफी खुश कर दिया है
पूजा यादव कहती हैं, ‘कई बार परिस्थितियां विपरीत होने के बाद लोग हौसला हार जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि मेहनत कभी खाली नहीं जाती.’