Pooja Yadav Success Story: जर्मनी की नौकरी छोड़ IPS बनीं पूजा यादव, कभी रिसेप्शनिस्ट बन कमाए थे पैसे

Prabhat khabar Digital

हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने IPS की नौकरी ज्वाइन की है. उन्होंने दूसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की

| instagram

पूजा यादव ने घर के हालात खराब होने के बाद भी हार नहीं मानी. पूजा ने हरियाणा से शुरुआत पढ़ाई करने के बाद एमटेक किया और कनाडा में नौकरी करने चली गईं.

| instagram

पूजा यादव को उनके परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया. यूपीएससी परीक्षा की तैयार के दौरान पैसे के लिए कई तरह के काम किए. पूजा ने कभी बच्चों को ट्यूशन दी तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम किया.

| instagram

पूजा को ये मलाल रहता था कि वह अपने देश के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं. इसलिए उन्होंने UPSC एग्जाम देने का निर्णय किया और पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी उनका हौसला नहीं डिगा और अपनी मेहनत में लगी रही.

| instagram

इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और 2018 कैडर की आईपीएस नियुक्त की गईं.

| instagram

पूजा को गुजरात कैडर मिला और अभी वह ASP के पद पर तैनात हैं. अपने काम से पूजा यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी काफी खुश कर दिया है

| instagram

पूजा यादव कहती हैं, ‘कई बार परिस्थितियां विपरीत होने के बाद लोग हौसला हार जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि मेहनत कभी खाली नहीं जाती.’

| instagram