Poisonous Liquor : यूपी में जहरीली शराब का कहर, लगी लाशों की कतार

Prabhat khabar Digital

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से मौतों का आलम यह है कि पोस्टमार्टम के लिए लाशों की कतार लग गई.

| pti

शुक्रवार सुबह से शुरू हुए सिलसिले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

| pti

वहीं 18 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

| pti

उधर, दोपहर तक प्रशासन सिर्फ 22 मौतों की ही पुष्टि कर रहा था जबकि 35 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका था.

| pti

शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद शनिवार सुबह टप्पल के गांव मादक, कस्बा जट्टारी से चार और पिसावा के गांव शादीपुर से पांच, करसुआ बॉटलिंग प्लांट के एक चालक, बिहारीपुर से भी मौतों की सूचना मिलने का क्रम शुरू हो गया.

| pti

इन खबरों पर दौड़ी पुलिस प्रशासनिक टीमों ने लोगों को अस्पताल भिजवाना शुरू किया. वहीं, डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें व सिटी मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम केंद्र पर पोस्टमार्टम कराए जाने की व्यवस्थाओं में जुटे रहे.

| pti

इसके साथ सुबह से ही अस्पतालों से शवों के पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था.

| pti