अगर इन दोनों सवाल का उत्तर 'हां' है, तो आप सावधान हो जाएं. अब आप सवाल करेंगे कि हम सावधान क्यों हो जाएं? इसका उत्तर यह है कि 31 अगस्त की आधी रात के बाद पीएनबी ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है.
| फोटो : ट्विटर.
अब आप कहेंगे कि पीएनबी ग्राहकों को 31 अगस्त की आधी रात के बाद यानी 1 सितंबर से ऐसा कौन सा झटका लगेगा? तो हम आपको बता दें कि आपका बैंक नियमों में बदलाव कर सेविंग अकाउंट की ब्याज दर को घटाने जा रहा है.
| फोटो : ट्विटर.
पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स में डिपॉजिट रकम पर साल में मिलने वाले 3 फीसदी के ब्याज को घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है.
| फोटो : ट्विटर.
कुल मिलाकर यह कि पंजाब नेशनल बैंक 31 अगस्त की आधी रात और 1 सितंबर 2021 की रात 12 बजकर 01 मिनट के बाद से अपने सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट रकम पर मिलने वाले ब्याज को घटा देगा.
| फोटो : ट्विटर.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया था. इसके बाद दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने यह फैसला किया है.
| फोटो : ट्विटर.
चौंकाने वाली बात यह है कि देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई अपने सेविंग अकाउंट ग्राहकों को डिपॉजिट रकम पर साल में केवल 2.70 फीसदी ब्याज देने का फैसला पहले ही कर लिया है.
| फोटो : ट्विटर.