नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. यह गौरव पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद उन्हें मिला है.
Author: Pritish Sahay
22/June/2024
यही नहीं मोदी जी Twitter (जिसे अब हम X के नाम से जानते हैं.) पर एक और रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं.
एक्स पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर 99 मिलियन को पार कर गई है.
100 मिलियन क्लब में शामिल होने का गौरव पहले भारतीय के तौर पर मोदी जी को होगा.
लोकसभा चुनाव के समय 1 जून को उनके फॉलोवर्स की संख्या 98 मिलियन पर थी.
बीते एक महीने में उनके फॉलोवर्स की संख्या में 1.16 मिलियन का इजाफा हुआ है.
मोदी 3.0 का कार्यकाल शुरू होने के बाद से उनके फॉलोवर्स की संख्या रोजाना करीब 38 हजार+ बढ़ रही है.
मई की बात करें तो उस समय उनके फॉलोवर्स की संख्या 20 हजार रोजाना थी.
Next Story:
छोटी फैमिली के लिए 5 किफायती एसयूवी
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें