पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया 125 रुपये का सिक्का, देखें तसवीर

Prabhat khabar Digital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 125 रुपये का सिक्का जारी किया है. यह सिक्का इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर जारी किया गया है.

| Twitter

सिक्का जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी प्रभुपाद जी ने इस्कॉन के जरिये भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को पूरी दुनिया में पहुंचाया.

| Twitter

सिक्के की एक ओर अशोक चिह्न अंकित है और सिक्के का मूल्य 125 रुपया अंकित है. साथ ही हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया अंकित है. वहीं सिक्के की दूसरी ओर स्वामी प्रभुपाद जी की तसवीर और उनकी 125वीं जयंती का जिक्र हिंदी और अंग्रेजी में है.

| Twitter

पीएम मोदी ने 125 रुपये का सिक्का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जारी किया. यह एक स्मारक सिक्का है.

| Twitter

125 रुपये का सिक्का जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस्कॉन ने दुनिया को बताया है कि भारत के लिए आस्था का मतलब है- उमंग, उत्साह, और उल्लास और मानवता पर विश्वास.

| Twitter

इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

| Twitter