PM मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात, साथ में खाया चूरमा

Prabhat khabar Digital

मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं. वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थी.

| PTI

भारतीय खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है.

| PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की.

| PTI

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरूष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की. प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की.

| PTI

ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. तोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता.

| PTI

अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी.

| PTI

मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई.

| PTI

पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंदन ओलिंपिक और टोक्यो ओलिंपिक दोनों में जीता मेडल दिखाया.

| PTI