टोक्यो पैरालंपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पदकवीरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर सम्मानित किया. पीमए मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की और सबका अनुभव जाना.
| pti photo
पीएम ने सभी एथलीटों के साथ सुबह का नाश्ता किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया.
| pti photo
सभी पदक विजेताओं ने अपने हस्ताक्षर वाला सफेद स्टोल प्रधानमंत्री को भेंट किया जो उन्होंने गले में पहन रखा था. कई खिलाड़ियों ने उन्हें अपने वह खेल उपकरण हस्ताक्षर के साथ उपहार में दिये जिनसे खेलकर उन्होंने पदक जीते थे.
| pti photo
प्रधानमंत्री ने कहा, पैरालंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धियों से देश के खेल समुदाय का मनोबल बढ़ा है और उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है. पैरा एथलीटों को पदक जीतने के बाद पीएम ने फोन पर बधाई दी थी और उनका उत्साह बढ़ाया था.
| pti photo
पीएम बैडमिंटन खिलाड़ियों रजत पदक विजेता नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास यथिराज, स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और युवा पलक कोहली से बात करते दिखे.
| pti photo
मोदी ने भारतीय दल के हार नहीं मानने के जज्बे और इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि अपने जीवन में विषमताओं से जूझने वाले खिलाड़ियों की यह उपलब्धि बेहद प्रशंसनीय है.
| pti photo
उन्होंने पदक जीतने में नाकाम रहे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ते हुए कहा कि जीत या हार से विचलित हुए बिना आगे बढ़ते रहना है. निशानेबाज अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना भी प्रधानमंत्री से बात करते दिखे. दोनों ने दो दो पदक जीते हैं.
| pti photo
मालूम हो .भारतीय पैरा एथलीट 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य समेत 19 पदक जीतकर टोक्यो से लौटे, जो अब तक खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा.
| pti photo