प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सलेम में एक चुनावी जनसभा में बोलने के दौरान भावुक हो गए

अपने भाषण के दौरान जैसे ही पीएम मोदी ने 'ऑडिटर' रमेश का नाम लिया, उनकी आंखें भर आईं.

पीएम मोदी कहा-मैं जैसे ही ऑडिटर रमेश को याद करता हूं...उस दौरान भीड़ में सन्नाटा छा गया. उसके बाद नारे लगने लगे.

मोदी ने कहा-दुर्भाग्यवश सलेम के हमारे रमेश अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत की. लेकिन उसकी हत्या कर दी गई.

बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ता वी रमेश पेशे से ऑडिटर थे. 52 साल के रमेश की 19 जुलाई 2013 को घर के पास ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

उनकी हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया था. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसें फूंक दी थीं. रमेश पर 4 लोगों ने हमला किया था, जब वह पार्टी ऑफिस से मीटिंग कर लौट रहे थे.