प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन किये.

पीएम मोदी ने राम मंदिर में भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा.

पीएम मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की.

राम लला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने सुग्रीव किला से रोड शो की शुरुआत की.

पीएम मोदी ने अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो शुरू किया.  

पीएम मोदी के साथ रथ पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह भी मौजूद थे.

रोड शो के दौरान पीएम मोदी के अभिनंदन के लिए राम पथ के दोनों तरफ काफी संख्या में लोग जुटे थे.

रोड शो के दौरान 'जय श्री राम', 'हर हर मोदी-घर घर मोदी', 'फिर से मोदी सरकार जैसे नारे बोले गये.