पीएम मोदी 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं.
पीएम मोदी | pti photo
सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेताओं को लेकर सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट ने कराया है.
पीएम मोदी | pti photo
इस सूची में दूसरे स्थान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर हैं. उन्हें 66 प्रतिशत रेटिंग मिली है.
ओब्राडोर | pti photo
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सूची में 8वें स्थान पर हैं. उन्हें 37 प्रतिशत रेटिंग मिली.
जो बाइडेन | pti photo
मॉर्निंग कंसल्ट ने इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को दुनिया को सबसे विश्वसनीय नेता बताया था.
पीएम मोदी | pti photo
स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 58 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
एलेन बर्सेट | pti photo
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा 49 प्रतिशत रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं.
लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा | pti photo
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पांचवें नंबर पर हैं.
एंथोनी अल्बानीज | pti photo