Bengal Chunav 2021: बंगाल में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के कई रंग

Prabhat khabar Digital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए तारकेश्वर और सोनारपुर दोनों जगह भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

| Prabhat Khabar

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार में बैठने से पहले पीएम ने वहां उपस्थित विशाल जनसमूह का अभिवादन किया.

| Prabhat Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचीं थीं.

| Prabhat Khabar

मोदी का मुखौटा लगाकर भाषण सुन रहे थे भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक.

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी ने कट मनी और तोलाबाजी को लेकर ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा.

| Prabhat Khabar

लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये, तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

| Prabhat Khabar

अंगवस्त्र देकर प्रधानमंत्री का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया.

| Prabhat Khabar

दर्शक दीर्घा से लोग पीएम मोदी की ओर वी का इशारा कर रहे थे. मानो आश्वस्त कर रहे हों कि भाजपा जीत रही है.

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी की तस्वीरों और भाषण को अपने मोबाइल फोन में कैद करने की भी मची थी होड़.

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी ने हुगली और दक्षिण 24 परगना की अपनी रैलियों से बंगाल में आसोल पोरिवर्तन

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी ने बंगाल में आज कहा कि ममता दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं. इसलिए बौखलाकर उन्हें गालियां दे रही हैं.

| Prabhat Khabar

तारकेश्वर में भगवान भोलेनाथ की तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की गयी.

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने हार स्वीकार कर ली है, इसलिए दूसरे राज्य में अपने लिए ठिकाना तलाश रही हैं.

| Prabhat Khabar

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से पूछा कि बंगाल की मिठाइयां इतनी अच्छी होती हैं, फिर दीदी इतनी कड़वाहट कहां से लाती हैं.

| Prabhat Khabar

पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगवाये.

| Prabhat Khabar