अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को हुआ था. उन्होंने 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. केजरीवाल सरकारी नौकरी में रहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया.
| PTI
फरवरी 2006 में केजरीवाल ने सरकारी नौकरी छोड़ दी. केजरीवाज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं. वह दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं.
| PTI
भारतीय राजस्व सेवा में नौकरी से पहले केजरीवाल ने नेहरु युवा केंद्र, मदर टेरेसा और रामकृष्ण मिशन में भी काम कर चुके हैं. जन्माष्टमी के दिन जन्म होने के कारण उनका एक नाम कृष्ण भी रखा गया था.
| PTI
केजरीवाल ने कई लोगों के साथ मिलकर सूचना अधिकार अधिनियम के लिए अभियान शुरू किया. बाद में सरकार ने इसे कानून का रूप दे दिया. अन्ना आंदोलन से भी केजरीवाल को बड़ी पहचान मिली.
| PTI
2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीती. वो भारतीय जनता पार्टी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बाद में वे कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
| PTI
केजरीवाल ने 1995 में आईआरएस अधिकारी सुनीता से शादी की. केजरीवाल के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. केजरीवाल को एक्टिंग का भी बड़ा शौक है. कॉलेज में वे एक्टिंग के मामले में काफी आगे रहते थे.
| PTI
केजरीवाल ने पहले ही प्रयास में कई सफलताएं हासिल की. राजस्व सेवा में उनका चयन पहले की प्रयास में हुआ था. आईआईटी में दाखिले के लिए टेस्ट में भी उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता पाई. यहां तक के अपने पहले की चुनाव में उन्होंने शीला दीक्षित जैसी दिग्गज नेता को हराया.
| PTI