ये हैं अयोध्या में घूमने की जगहें

अयोध्या घूमने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो हनुमान गढ़ी जरूर जाएं. हनुमान जी की दर्शन के लिए यहां आपको 76 सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा.

हनुमान गढ़ी

हनुमान जी के इस मंदिर में भगवान राम की भी मूर्ति है. रामलला के दर्शन से पहले भक्त हनुमान गढ़ी में माथा टेकते हैं.

दंतधावन कुंड

हनुमानगढ़ी के पास दंतधावन कुंड है. इसे राम दतौन भी कहा जाता है.

दंतधावन कुंड

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम इसी कुंड के पानी से अपने दांत साफ किया करते थे. 

सीता की रसोई 

अयोध्या में सीता की रसोई है जो एक मंदिर है जिसे रसोई में तब्दील किया गया है.

सीता की रसोई 

माता सीता को अन्नपूर्णा व अन्न की देवी कहा जाता है इस बात को ध्यान में रखते हुए सीता की रसोई का निर्माण किया गया है.  

तुलसी स्मारक भवन संग्रहालय

अयोध्या में तुलसी स्मारक भवन संग्राहलय है. जिसे गोस्वामी तुलसी दास की स्मृति में बनवाया गया है.

कनक भवन मंदिर

कनक भवन मंदिर में भगवान राम और सीता जी की मूर्तियां स्थापित हैं.  

कनक भवन 

अयोध्या अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो कनक भवन मंदिर जरूर दर्शन के लिए जाएं.

सरयू नदी 

अयोध्या अगर आप जा रहे हैं तो सरयू नदी के दर्शन करना न भूलें.