Pitru Paksha 2023: गया में ही नहीं भारत की इन जगहों पर भी कर सकते हैं पिंडदान, देखिए लिस्ट

Shweta Pandey

Pitru Paksha 2023: इस साल 29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. पितृ पक्ष 15 दिन तक चलते हैं. इस दौरान पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है.

पिंडदान कहां-कहां करें | सोशल मीडिया

Pitru Paksha 2023:

बोधगया के अलावा भी कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां पिंडदान किया जाता है.

बोधगया में पिंडदान | सोशल मीडिया

द्वारका<br>द्वारका भारत का एक बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान माना जाता है. द्वारका भारत का चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर सकते हैं.

द्वारका में पिंडदान | सोशल मीडिया

द्वारका

वाराणसी<br><br>वाराणसी भारत की सबसे पवित्र नदियों के किनारे स्थित है, इस शहर को भारत के सबसे टॉप तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर सकते हैं.

वाराणसी में पिंडदान | सोशल मीडिया

वाराणसी

वाराणसी में हर दिन लाखों भक्त भगवान शिव के दर्शन करने और अंतिम संस्कार करने के लिए यहां आते हैं. गंगा घाट पर पिंड दान समारोह आयोजित करने की प्रथा है, जहां स्थानीय ब्राह्मण पंडित अनुष्ठान शुरू करते हैं जिसमें मंत्र जप और फिर पिंड का प्रसाद होता है.

वाराणसी में पिंडदान | सोशल मीडिया

उज्जैन<br>उज्जैन, मध्य प्रदेश में स्थित है. आप यहां भी पिंडदान के लिए जा सकते हैं. यहां पिंडदान करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.

उज्जैन में पिंडदान | सोशल मीडिया

उज्जैन

उज्जैन में दूर-दूर से लोग पिंडदान के लिए आते हैं.

उज्जैन में पिंडदान | सोशल मीडिया

सन्निहित सरोवर, कुरुक्षेत्र<br><br>सन्निहित सरोवर उत्तर भारत में हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर में स्थित है. भक्त दिवंगत के पिंडदान समारोह के लिए यहां पहुंचते हैं और पानी में डुबकी लगाते हैं और मंत्रों का जाप करते हैं.

कुरुक्षेत्र में पिंडदान | सोशल मीडिया

सन्निहित सरोवर, कुरुक्षेत्र

मथुरा<br>मथुरा भारत का एक बेहद ही पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार मथुरा में यमुना नदी के किनारे जो भी पूर्वजों के लिए पिंड दान करता है, उनको मोक्ष मिलता है और आत्मा स्वर्ग पहुंचती है.

मथुरा में पिंडदान | सोशल मीडिया

मथुरा

हरिद्वार<br>हरिद्वार बहुत ही पवित्र जगह है जहां गंगा नदी किनारे पितरों का तर्पण किया जाता है. हरिद्वार में कई विद्वान मिल जाएंगे जो पितरों की मोक्ष प्राप्ति की पूजा विधिपूर्वक करवा देंगे. पिंडदान के बाद आप गंगा किनारे आरती और मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

हरिद्वार में पिंडदान | सोशल मीडिया

हरिद्वार