Piaggio ने एक साथ उतारी 5 Superbike, इनकी खूबियां होश उड़ा देंगी

Prabhat khabar Digital

Piaggio India ने भारत में सुपर बाइक्स की एक पूरी सीरीज लॉन्च की है. इसमें Aprilia, Tuono और Moto Guzzi सीरीज की बाइक्स शामिल हैं.

| piaggio

Piaggio कंपनी ने Aprilia सीरीज की दो बाइक्स को लॉन्च किया है. इसमें पहली Aprilia RS660 है और दूसरी Aprilia RSV4.

| piaggio

Aprilia RS660 में 660cc का पैरलल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन है. इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स हैं. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 13.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

| piaggio

Aprilia सीरीज में दूसरी बाइक Aprilia RSV4 है. इसमें अग्रेसिव डिजाइन के साथ 1099cc का मोटर लगा है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 23.69 लाख रुपये है.

| piaggio

Piaggio India ने Tuono सीरीज में भी 2 सुपर बाइक लॉन्च की हैं. इसमें पहली बाइक Tuono 660 और दूसरी Tuono V4 है.

| piaggio

Tuono 660 को रफ्तार के शौकीनों के लिए विकसित किया है. इसमें 660cc का इंजन है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.09 लाख रुपये है.

| piaggio

Tuono V4 1077cc के इंजन के साथ आती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW S 1000XR से है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 20.66 लाख रुपये है.

| piaggio

Moto Guzzi V85TT भी नयी लॉन्च हुई है. इसमें 853cc का इंजन है. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स हैं. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये है.

| piaggio