In PICS: Vespa के 75 साल पूरे, 2 शानदार स्कूटर GTS और Primavera लॉन्च

Prabhat khabar Digital

इटालियन मोटर व्हीकल कंपनी Vespa ने इंडस्ट्री में 75 साल पूरे कर लिये हैं और इस खास मौके पर बाजार में दो नये आकर्षक मॉडल लॉन्च किये हैं.

| vespa

यह स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स Vespa GTS और Vespa Primavera स्कूटर के आये हैं. ये दोनों स्कूटर 125cc और 300cc वेरिएंट में उपलब्ध हैं.

| vespa

Piaggio Vespa के GTS वैरिएंट में ग्रे व्हील्स दिये गए हैं. इसमें Rear View Mirror, Instrument Cluster, Luggage Rack दी गई है.

| vespa

GTS की सीट चमड़े से बनायी गई है और इसके लुक पर खासा ध्यान दिया गया है. Piaggio Vespa के GTS वैरिएंट में ग्रे व्हील्स दिये गए हैं.

| vespa

Piaggio ने अपने Vespa ब्रांड के साथ Primavera को भी बाजार में लॉन्च किया है. इसमें रियर व्यू मिरर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लगेज रैक दी गई है.

| vespa

Vespa GTS और Vespa Primavera को कंपनी ने येल्लो मेटैलिक कलर में पेश किया है. कंपनी ने इस सीरीज को 75 नाम दिया है, जो इन स्कूटर्स में साइड पैनल पर दिखेगा.

| vespa

बाजार में Vespa GTS की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. वहीं, Vespa Primavera की कीमत एक्सशोरूम करीब 95,000 है.

| vespa

1960 के दशक में पहली बार वेस्पा ने बजाज ऑटो के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी. 1980 के दशक में कंपनी ने LML मोटर्स का हाथ थामा, पर यह साझेदारी 1999 में टूट गई.

| vespa