Most Beautiful Temples in India: विरुपाक्ष मंदिर से लेकर अक्षरधाम, देखें भारत के सबसे सुंदर मंदिरों की Photos

Shaurya Punj

विरुपाक्ष मंदिर विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक के हम्पी में मौजूद है. यह यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है. मंदिर बेल्लारी जिले में बेंगलुरु से करीब 353 किमी की दूर पर है. ऐसी भी मान्यता है कि हम्पी रामायण काल का किष्किंधा है. मंदिर में भगवान शिव के विरुपाक्ष रूप की पूजा होती है. भगवान शिव का यह मंदिर द्रविड़ स्थापत्य शैली में निर्मित है. इस प्राचीन मंदिर की कहानी रावण से जुड़ी हुई है जो परम शिवभक्त था.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

विरुपाक्ष मंदिर

खजुराहो मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो का इतिहास काफी पुराना है. खजुराहो का नाम खजुराहो इसलिए पड़ा क्योंकि यहां खजूर के पेड़ों का विशाल बगीचा था. खजिरवाहिला से नाम पड़ा खजुराहो. इब्नबतूता ने इस स्थान को कजारा कहा है, तो चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी भाषा में इसे ‘चि: चि: तौ’ लिखा है. अलबरूनी ने इसे ‘जेजाहुति’ बताया है, जबकि संस्कृत में यह ‘जेजाक भुक्ति’ बोला जाता रहा है. चंद बरदाई की कविताओं में इसे ‘खजूरपुर’ कहा गया तथा एक समय इसे ‘खजूरवाहक’ नाम से भी जाना गया. लोगों का मानना था कि इस समय नगर द्वार पर लगे दो खजूर वृक्षों के कारण यह नाम पड़ा होगा, जो कालांतर में खजुराहो कहलाने लगा.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

खजुराहो मंदिर

शोर मंदिर शोर मंदिर भारत के दक्षिणतम राज्य तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थित एक हिंदू धार्मिक स्थल है. यह शोर मंदिर मुख्य रूप से भगवान विष्णु और भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर की संरचना पिरामिड के जैसा है यहां पर काफी अच्छी तरह से खूबसूरत नक्काशी करते हुए अलग-अलग जीव-जंतुओं की प्रतिमा बनाया गया है. यह मंदिर इतना पौराणिक हो गया है कि इसे संरक्षित करने के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची वाले स्थलों में भी शामिल कर लिया गया है.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

शोर मंदिर

गुरुवायूर मंदिर केरल के त्रिसूर जिले के गुरुवायूर शहर में गुरुवायूर मंदिर है. मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित है. मंदिर में स्थापित मूर्ति मूर्तिकला का एक बेजोड़ नमूना है. गुरुवायूर मंदिर 5000 साल पुराना है और 1638 में इसके कुछ भाग का पुनर्निमाण किया गया था. यह केरल के हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है और अक्सर इसे भुलोका वैकुंठ के रूप में जाना जाता है, जो पृथ्वी पर विष्णु के पवित्र निवास के रूप में स्थित है.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

गुरुवायूर मंदिर

पद्मनाभस्वामी मंदिरकेरल के तिरुअनंतपुरम का नाम भगवान विष्णु को समर्पित कर रखा गया था. इसे भगवान अनन्त का शहर भी कहा जाता है और प्रख्यात श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर भी स्थित है. पद्मनाभ स्वामी, भगवान विष्णु की नाभि से खिलते हुए कमल पर बैठे भगवान ब्रह्मा (निर्माता) के उद्भव को दर्शाता है. यह अपने अथाह धन-संपत्ति के कारण चर्चा में रहता है और इसी के साथ एक ऐसी चीज भी इस मंदिर से जुड़ी है, जो आज तक रहस्य बनी हुई है.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

पद्मनाभस्वामी मंदिर

सोमनाथ मंदिरगुजरात प्रांत के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे सोमनाथ नामक विश्वप्रसिद्ध मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों से एक स्थापित है. पावन प्रभास क्षेत्र में स्थित इस सोमनाथ-ज्योतिर्लिंग की महिमा महाभारत, श्रीमद्भागवत तथा स्कंद पुराणादि में विस्तार से बताई गई है. 6 बार टूटने के बाद 7वीं बार इस मंदिर को कैलाश महामेरू प्रासाद शैली में बनाया गया. इसके निर्माण कार्य से सरदार वल्लभभाई पटेल भी जुड़े रह चुके हैं.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

सोमनाथ मंदिर

केदारनाथ धामभारतीय राज्य उत्तराखंड में गिरिराज हिमालय की केदार नामक चोटी पर स्थित देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सर्वोच्च केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर. इस संपूर्ण क्षेत्र को केदारनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. यह स्थान छोटा चार धाम में से एक है. केदारनाथ धाम और मंदिर के संबंध में कई कथाएं जुड़ी हुई हैं.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

केदारनाथ धाम

मीनाक्षी मंदिर मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुरई शहर के बीचो-बीच स्थित एक काफी पौराणिक मंदिर है. इस मंदिर का पूर्ण इतिहास अभी तक ज्ञात नहीं है. इस मंदिर से जुड़ी कई किंवदन्तीओ का भी जिक्र किया जाता है. यह मंदिर वैगई नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है. तकरीबन 14 एकड़ के बड़े क्षेत्रों में फैला मदुरई शहर के बीचोबीच स्थित इस मीनाक्षी मंदिर को 14 वीं शताब्दी के दौरान नष्ट करने का भी प्रयास किया गया था, फिर कुछ सालों के बाद यानी कि 16 वीं और 17 वीं शताब्दी के दौरान इस मंदिर में मदुरई के नायक द्वारा पुनर्निर्माण का उत्तरदायित्व उठाया गया.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

मीनाक्षी मंदिर

अक्षरधाम मंदिरअक्षरधाम मंदिर, दिल्ली, भारत के भीतर और बाहर के लोगों के लिए एक शानदार पर्यटन स्थल है. अक्षरधाम मंदिर की आकर्षक वास्तुकला में नौ गुंबदों और 234 अलंकृत नक्काशीदार स्तंभों के साथ आचार्यों, स्वामियों और भक्तों की 20,000 से अधिक मूर्तियाँ हैं. मंदिर में नर्तकियों, वनस्पतियों, देवताओं, संगीतकारों और जीवों के साथ नक्काशीदार आकर्षक वास्तुकला है.

Most Beautiful Temples in India | Prabhat Khabar Graphics

अक्षरधाम मंदिर