Google मैसेज के जरिए फोटोमोजी भेजकर दूसरों को करना चाहते हैं इंप्रेस, फॉलो करें ये स्टेप्स
Author: Vikash Kumar Upadhyay
25 June 2024
Google मैसेज ऐप खोलें और उस कन्वरसेशन पर जाएं जहां आप फोटोमोजी भेजना चाहते हैं.
टेक्स्ट मैसेज बॉक्स के दाईं ओर स्थित इमोजी आइकन पर टैप करें.
फोटोमोजी टैब पर जाएं यह टैब आपके डिवाइस और Android वर्जन के आधार पर इमोजी ट्रे पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करके पाया जा सकता है.
फोटोमोजी टैब में "क्रिएट" सेलेक्ट करें. इससे आपके फोन की फोटो गैलरी खुल जाएगी.
उस फोटो चुनें जिसे आप फोटोमोजी में बदलना चाहते हैं.
एक बार जब आप अपनी फोटो चुन लेते हैं, तो Google मैसेज ऑटोमेटिक इसे फोटोमोजी में कनवर्ट कर देगा.
अपने फोटोमोजी को स्टिकर के रूप में भेजने के लिए सेंड आइकन पर टैप करें.
Next Story
Infinix ZeroBook Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ AI के दमदार पावर