अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको पेट्रोल भरवाने पर कैशबैक मिलेगा. PhonePe यह ऑफर लेकर आया है, जिसमें पेट्रोल भराने पर कैशबैक मिलेगा.
| fb
देश की बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत गैस अपने ग्राहकों के लिए यह खास ऑफर लेकर आये हैं. आइए आपको बताते हैं कि कितने रुपये का कैशबैक आपको मिलेगा-
| fb
ऑफर के तहत 0.75% कैशबैक मिलेगा. ग्राहकों को एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 45 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. एक महीने में अधिकतम 150 रुपया कैशबैक मिलेगा. ऑफर 30 जून 2021 तक वैध है.
| fb
आप इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत गैस के पेट्रोल पंप पर लगे PhonePe के क्विक रिस्पांस (क्यूआर/QR) कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. जहां स्कैन की सुविधा नहीं है, वहां पेट्रोल पंप की तरफ से आपके ऐप पर निर्धारित रकम की पेमेंट रिक्वेस्ट आएगी, जिसे आप एप्रूव कर पेमेंट कर सकते हैं.
| fb
24 घंटे के अंदर ग्राहक के खाते में कैशबैक फोनपे गिफ्ट वाउचर बैलेंस के रूप में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल आप रिचार्ज, बिल भुगतान आदि में कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप फोनपे वॉलेट में जमा पैसे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इस ऐप से लिंक यूपीआई अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.
| fb
पेट्रोल डीजल के आज के रेट्स- 18 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये, डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये, डीजल 87.81 रुपये; चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये, डीजल 85.75 रुपये; कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये, डीजल 83.61 रुपये; बेंगलुरु में पेट्रोल 93.43 रुपये, डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर है.
| fb
18 अप्रैल को नोएडा में पेट्रोल 88.79 रुपये, डीजल 81.19 रुपयेप्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 98.41 रुपये, डीजल 88.98 रुपये; चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.99 रुपये, डीजल 80.43 रुपये; पटना में पेट्रोल 92.74 रुपये, डीजल 85.97 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 88.72 रुपये, डीजल 81.13 रुपये प्रति लीटर है.
| fb