गयाजी में करें श्राद्ध कर्म, पिंडदान और तर्पण करने से मिलेगी दांपत्य पीड़ा और आर्थिक तंगी से मुक्ति

Prabhat khabar Digital

धार्मिक मान्यता है कि श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे अपने वंशजों का कल्याण करते है. पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

| Prabhat khabar

पितृपक्ष में कई बार जाने-अनजाने की गई गलतियों के कारण आपके पूर्वज आपसे नाराज हो सकते हैं. जिससे जीवन में समस्याओं का कारण बना सकता है.

| Prabhat khabar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि घर में कलह, विवाह में बार-बार अड़चनें आना, संतान सुख में बाधा और आर्थिक तंगी जैसे कष्टों का सामना करना पड़ रहा है तो इसे पितरों की नाराजगी के संकेत माना जाता है.

| Prabhat khabar

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिल जाएगी और आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है.

| Prabhat khabar

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए श्राद्ध पक्ष में विधिवत अपने पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर्म करें. पितर कौवे के रूप में धरती पर पधारते हैं. इसलिए कौवे को भोजन कराये.

| Prabhat khabar

पितृ पक्ष के अलावा महीने की अमावस्या, पूर्णिमा, तेरस और चतुर्दशी तिथि को अपने घर के हर कोने में घी और गुड़ की धूप दें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और अपके सभी कष्ट दूर होती है.

| Prabhat khabar