आयकर रिटर्न का बना रिकार्डIncome Tax Return: आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 7.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया गया है. जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में दाखिल 7.78 करोड़ के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है. भारत में टैक्स पेयर ने अपना एक रिकॉर्ड बनाया है.
ITR | File
महाराष्ट्र है नंबर एकमगर क्या आप जानते हैं कि किस राज्य के लोगों ने पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा टैक्स भरा था. अगर नहीं तो हम बताते हैं. आईटीआर फाइल करने में देश में सबसे आगे महाराष्ट्र है. यहां 1.98 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स फाइल किया है.
ITR | File
यूपी में फाइल हुई 75 लाख ITRआयकर रिटर्न फाइल करने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. साल 2022-23 में यहां 75.72 लाख लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल किया था. जबकि, तीसरे स्थान पर गुजरात के लोग हैं. जहां के 75.62 लाख लोगों ने ITR दाखिल किया.
ITR | File
चौथे स्थान पर है राजस्थानरिटर्न फाइल करने में राजस्थान चौथे स्थान पर है. यहां से 50.88 लाख आईटीआर एप्लीकेशन दाखिल हुए. जबकि, पश्चिम बंगाल से 47.93 लाख लोगों ने रिटर्न दाखिल किया था.
| File
तमिलनाडु में पहले ज्यादा आए आवेदनवित्त वर्ष 2022-23 में आईटीआर दाखिल करने के मामले में छठे स्थान पर तमिलनाडु है. जहां के 47.91 लोगों ने रिटर्न फाइल किया.
| File
आंध्र और कर्नाटक में कौन आगे?आईटीआर फाइल करने में सातवें स्थान पर कर्नाटक है. यहां से 42.82 लाख आवेदन आए. जबकि, आठवे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. यहां से 40.09 लाख रिटर्न फाइल हुए.
| File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/reserve-bank-of-india-asks-banks-to-make-ppo-number-entry-on-passbok-to-claim-of-pension-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
| File