Payal Rohatgi Reception: पायल रोहतगी-संग्राम सिंह के रिसेप्शन में नजर आए हरियाणा के CM, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

लॉकअप फेम पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने 9 जुलाई को आगरा में सात फेरे लिए थे. अब रिसेप्शन पार्टी की तसवीरें सामने आई है, जो उन्होंने दिल्ली में 14 जुलाई को रखा था.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल रोहतगी और संग्राम के रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नजर आए.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल और संग्राम के रिसेप्शन में स्पोर्ट्स मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यवर्धन राठौर भी दिखे. इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने भी पार्टी में चार चांद लगाया.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल सिल्वर कलर के गाउन में काफी खूबसूरत दिखी. साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा था.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल और संग्राम ने आगरा के जेपी पैलेस में शादी किया. उनकी शादी में सिर्फ परिवार और उनके करीबी दोस्त शामिल हुए.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल और संग्राम ने साल 2011 में सगाई किया था और अब जाकर दोनों शादी के बंधन में बंधे.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram

पायल को संग्राम ने कंगना रनौत के शो में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने कहा था, ये लॉक अप खत्म कर लो फिर हम शादी करेंगे.

Payal Rohatgi Sangram Singh Reception | instagram