30 साल बाद भारतीय फिल्म को मिली Cannes Film Festival में एंट्री, जानिए ऐसा क्या खास है इस फिल्म में
तीन दशकों के लंबे इंतजार के बाद, एक भारतीय फिल्म अपकमिंग कान फिल्म फेस्टिवल के टॉप प्रतियोगिता स्लॉट में चलेगी.
इस फिल्म का नाम ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट है. इसकी निर्देशक पायल कपाड़िया है.
इस प्रतिष्ठित वर्ग में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 1994 में शाजी एन करुण की स्वाहम थी.
फेस्टिवल के 77वें संस्करण में, कपाड़िया की फीचर विश्व सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नामों की नवीनतम फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. लेडीबर्ड और बार्बी की निदेशक ग्रेटा गेरविग जूरी में होंगी.
पायल कपाड़िया कान्स के लिए नई नहीं हैं. उनकी काव्यात्मक लेकिन पॉवरफुल डॉक्यूमेंट्री, 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग', कान्स फिल्म फेस्टिवल के 2021 एडिशन के दौरान बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए गोल्डन आई की विजेता थी.
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट फिल्म एक नर्स प्रभा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा.