'इंडियन आइडल' 12 में पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को दर्शकों का बेसुमार प्यार मिला. दोनों की जोड़ी शो के बाद भी लाइमलाइट में हैं. दोनों लगातार एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
दोनों के बीच की केमेस्ट्री फैंस काफी पसंद करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
वीडियो में पवनदीप राजन अरुणिता कांजीलाल को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं. पवनदीप घुटनों पर बैछे अरुनिता को गुलाब का फूल दे रहे हैं.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
इस वीडियो में अरुनिता रेड कलर के आउटफिट में बेदह ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं पवनदीप ब्लैक कलर के सूट में हैं.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश है और कह रहे है कि अब पवनू को अपनी दिल की बात बोल ही देनी चाहिए. वहीं फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सही में कपल लग रहे हो।' तो एक लिखता है, 'काला टीका लगा दीजिए दोनों को।' एक ने कहा, 'इंतजार नहीं हो रहा.'
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram
बता दें कि जल्द ही दोनों की एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है. जिसका टीजर आया है.
Pawandeep Rajan proposed to Arunita Kanjilal | instagram