भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्में और गानों के लोग दीवाने हैं. दर्शक फिल्मों की शानदार कहानी के साथ ऑनस्क्रीन जोड़ियों को भी काफी पसंद करते हैं. इन जोड़ियों को देखकर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
bhojpuri cinema favourite couple | social media
पवन सिंह और अक्षरा भोजपुरी सिनेमा के पॉवर कपल कहे जाते हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनके साथ की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं.
Pawan Singh and Akshara singh | social media
पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री आम्रपाली दूबे और निरहुआ की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैंन फौलोइंग हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ अब तक 30 से ज्यादा फिल्में की है.
Amrapali Dubey and Nirhua | social media
खेसारी और काजल भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने नाम है. दोनों फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' में साथ नजर आए थे. दोनों की शानदार केमेस्ट्री ने हमेशा से दर्शकों का दिल जीता है.
Khesari and Kajal | social media
एक वक्त था जब रवि किशन बॉलीवुड के सुपर हीरो थे. नहीं रानी चटर्जी को भोजपुरी फिल्मों की रानी कहा जाता है. रानी ने मनोज तिवारी की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
Ravi Kishan and Rani Chatterjee | social media
मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी भी एक वक्त काफी पोपुलर थी. दोनों के फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है.
Monalisa and Vikrant | social media
निधि झा और यश कुमार की जोड़ी भोजपुरी इंडस्टेरी में काफी हिट है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है.
Nidhi Jha and Yash Kumar | social media