साल 2024 में पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 जनवरी 2024 की रात 09 बजकर 52 मिनट से 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को 11 बजकर 26 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.
Paush Purnima 2024 date | Prabhat Khabar Graphics
साल 2024 में पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है, इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक है. इसके पश्चात पुष्य नक्षत्र है. पूर्णिमा तिथि पर सत्यनारायण पूजा करने का भी विधान है.
Paush Purnima 2024 date | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>पौष पूर्णिमा पर स्नान, दान, जप और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है, इस दिन सूर्य देव की आराधना का विशेष महत्व है.</li><li>पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान से पहले व्रत का संकल्प लें.</li></ul>
Paush Purnima 2024 date | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>पवित्र नदी या कुंड में स्नान करें और स्नान से पूर्व वरुण देव को प्रणाम करें.</li><li>स्नान के पश्चात सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.</li></ul>
Paush Purnima 2024 date | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>स्नान से निवृत्त होकर भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए और उन्हें नैवेद्य अर्पित करना चाहिए.</li><li>किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देनी चाहिए.</li></ul>
Paush Purnima 2024 date | Prabhat Khabar Graphics