Photos: श्रद्धालुओं के लिए खुल गया पटना का महावीर मंदिर, तसवीरों में देखें कैसे लौटी रौनक

Prabhat khabar Digital

पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर अब आम लोगों के लिए पूरी तरह से खुल गया है.

| प्रभात खबर

भगवान हनुमान के दोनों विग्रहों का दर्शन कर नैवेद्यम प्रसाद अर्पित करते हुए श्रद्धालु निकास द्वार से निकल जायेंगे.

| प्रभात खबर

भक्तों को कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है.

| प्रभात खबर

कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मंदिर परिसर में रूकने की अनुमति किसी को नहीं है.

| प्रभात खबर

श्रद्धालुओं को कतार में पर्याप्त दूरी बनाकर रखनी होगी. इसका पालन कराया जा रहा है.

| प्रभात खबर

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क के बिना अनुमति नहीं दी जा रही है.

| प्रभात खबर

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने पहले की तरह ही पूजा आरती का दर्शन किया.

| प्रभात खबर

भगवान हनुमान के दोनों विग्रहों का दर्शन कर नैवेद्यम प्रसाद अर्पित किये जा रहे हैं.

| प्रभात खबर

श्रद्धालुओं के अंदर मंदिर में जाने का उत्साह देखा जा सकता है.

| प्रभात खबर

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में लीन देखा जा रहा है.

| प्रभात खबर

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल पाठ करते हुए.

| प्रभात खबर

मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है. परिवार के साथ श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं.

| प्रभात खबर

संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती रहती है.

| प्रभात खबर

प्रवेश द्वार के पास सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रहेगी. प्रवेश द्वार के पास तीनों नैवेद्यम काउंटर खुलेंगे.

| प्रभात खबर

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

| प्रभात खबर