18वीं लोकसभा के पहले दिन शपथ ग्रहण की देखें अनदेखी तस्वीरें

Author: Pritish Sahay

24/June/2024

अठारहवीं लोकसभा की पहली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, कई दलों के सदस्यों ने शपथ ली

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, पीएम मोदी समेत मंत्रिपरिषद ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली.

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों को शपथ दिलाई.  

प्रधानमंत्री मोदी 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं. पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद ने नौ जून को शपथ ली थी.

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण करते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सदस्य अपने स्थानों पर संविधान की प्रति लेकर खड़े थे.

जब गृह मंत्री अमित शाह शपथ लेने आए तब भी विपक्षी सदस्यों ने संविधान की प्रति अपने हाथ में ले रखी थी

Next Story: Learning Driving license कैसे बनता है, 6 स्टेप्स में समझें