परिणीति चोपड़ा ने शिमर साड़ी में शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें, एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, PHOTOS

Prabhat Khabar Digital Desk

परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें सामने आई हैं.

परिणीति चोपड़ा | instagram

इन तसवीरों में वो शिमर साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं देखने लायक है. वो ओपन हेयर में बेहद हसीन दिख रही हैं.

परिणीति चोपड़ा | instagram

एक्ट्रेस जल्द ही नये शुरू होनेवाले शो में हुनरबाज में नजर आनेवाली हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, देश की शान, एक नये सफर के लिए तैयार.

परिणीति चोपड़ा | instagram

उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप जितना जानते हैं उससे कहीं अधिक शक्तिशाली हैं; तुम जैसे हो वैसे ही सुंदर हो. ❤️ आप सभी को प्यार❤️

परिणीति चोपड़ा | instagram

पिछले दिनों <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/parineeti-chopra">परिणीति चोपड़ा</a> ने अपने फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताया था कि "डेली मेडिटेशन मेरा सीक्रेट है," साथ ही उन्‍होंने क्रॉस-लेग्ड मेडिटेटिव पोज में फोटो भी शेयर की थी.

परिणीति चोपड़ा | instagram

एक्ट्रेस ने कहा था कि, मेडिटेशन को डेली प्रैक्टिस कर इसे अपने रूटीन में आसानी से शामिल किया जा सकता है. मेडिटेशन एक ऐसी चीज है जिसे अपने घर में ही आसानी से कर शांति प्राप्त कर सकते हैं.

परिणीति चोपड़ा | instagram