Entertainment

May 17, 2024

Pankaj Udhas: पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपये, स्टेज पर जाने से पहले पढ़ते थे हनुमान चालीसा

17 मई 1951 को जन्मे पंकज उधास ने संगीत की दुनिया पर अपनी आवाज की जादू से लोगों के दिलों पर राज किया.

पंकज उधास 7 साल की उम्र से ही गाने लगे थे. उनका गाना सुनकर उनके भाई उन्हें गाने के लिए अपने साथ कार्यक्रम में ले जाते थे.

जब भारत चीन का युद्ध चल रहा था, जब एक कार्यक्रम में पंकज ने 'ऐ वतन के लोगों' गाना गाकर लोगों को भावभिवोर कर दिया था. ईनाम के तौर पर सिंगर को 51 रुपए मिल थे.

एचटी की एक रिपोर्ट की मानें तो, पंकज स्टेज पर कदम रखने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते थे.

पंकज ने कई गजल और फिल्मी गाने गाए, जिसमें ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ ‘चिट्ठी आई है आई है’ ‘आहिस्ता कीजिए बातें’ जैसे गाने आज भी लोगों के दिल में है.

उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साल 2006 में सिंगर को पद्म श्री पुरस्कार मिला.

उन्होंने 72 साल की उम्र में इसी साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया.