कार्ड खो गया तो क्या करेंPan Card सरकार के द्वारा दिया जाने वाला एक महत्पूर्ण दस्तावेज है. ऐसे अगर में ये खो गया या फट गया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासकर आयकर और फाइनेंशियल काम में दिक्कत हो सकती है.
Pan Card | File
आयकर विभाग जारी करता है कार्डअगर आपका पैन कार्ड खो गया है या फट गया है तो आयकर विभाग के द्वारा डुप्लीकेट पैन (Duplicate PAN) इसे फिर से जारी किया जाता है. इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ई-पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Pan Card | File
ऑनलाइन कैसे करें आवेदनपैन कार्ड को फिर से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN-NSDL पर जाएं. यहां आपको कई विकल्प देखेगा, इसमें Reprint of PAN card का विकल्प है. यहां, नाम, मोबाइल फोन नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारी डालकर सबमिटच करें.
Pan Card | File
ई-मेल पर आएगा टोकन नंबरवेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा, इसे आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा. फिर से लॉग इन करें और आगे की जानकारी भरें.
Pan Card | File
विकल्प का करें चुनावफॉर्म भरते वक्त आयकर विभाग की तरफ से आपको फिजिकल पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड का विक्ल दिया जाएगा. इसका चुनाव करें. अगर आप ई-पैन कार्ड का चुनाव करेंगे तो आपके ई-मेल पर इसे तुरंत भेज दिया जाएगा.
Pan Card | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/business/lic-index-plus-will-provide-better-return-with-life-insurance-cover-know-detail-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
Pan Card | File