पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है.
Palak Tiwari Hot Pic | Instagram
पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह कतई जहर लग रही हैं.
Palak Tiwari Red Hot Photo | Instagram
पलक तिवारी लेटेस्ट फोटोज में रेड कलर के थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दे रही है. जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही है.
Palak Tiwari Sizzling Photo | Instagram
पलक तिवारी का ये किलर लुक देखकर फैंस उनसे निगाहें हटा नहीं पा रहे. उनकी हर अदा देखने लायक है.
Palak Tiwari Glam Photo | Instagram
पलक ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, रेड कार्पेट पर चलने के बजाय मैं रेड हॉट बन गई. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, वाह आपकी हॉट निगाहों से नजर नहीं हट रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, डैम इट्स हॉट.
Palak Tiwari Hot Photoshoot | Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी अबतक दो म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है. उनका बिजली- बिजली गाना काफी लोकप्रिय हुआ था.
Palak Tiwari Glamorous Photo | Instagram
पलक अपनी मां की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल है. पलक रोजी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है.
Palak Tiwari Hot Photo | Instagram