पलक तिवारी ने चलाया अपने हुस्न का जादू, शॉर्ट ड्रेस में दिखी बेहद हसीन

Divya Keshri

logo_app

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बेहद खूबसूरत है. लेटेस्ट फोटोज में पलक ने खुद को पूल बेबी बताया है. पलक डीप नेक ड्रेस में काफी हसीन औऱ बोल्ड लग रही है. उनकी तसवीरों पर आपकी नजरें थम जाएगी.

Palak Tiwari | instagram

logo_app

पलक तिवारी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, पूल बेबी. तसवीरों में वो पूल किनारे दिख रही है, जहां वो ग्लैमरस तरीके से पोज दे रही है. उनके बाल खुले हुए है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है.

Palak Tiwari | instagram

logo_app

पलक तिवारी अब एक पॉपुलर स्टारकिड है. एक्ट्रेस की तसवीरों पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, आप बेहद खूबसूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वॉव. उनकी मां श्वेता तिवारी ने लिखा, मेरी प्यारी नन्ही परी.

Palak Tiwari | instagram

पलक तिवारी की कातिलाना अदाएं फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है. वो हर ड्रेस को काफी कॉन्फिडेंस से कैरी करती है, फिर चाहे वो एथनिक हो या वेस्टर्न.

Palak Tiwari | instagram

पलक फिल्म रोजी से बॉलीवुड में कदम रख रही है. हालांकि इसकी डिटेल्स ज्यादा सामने नहीं आई है. इसमें वो कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की का किरदार निभाएंगी.

Palak Tiwari | instagram

पलक, श्वेता तिवारी और राजी चोधरी की बेटी है. हालांकि श्वेता और राजा तलाक ले चुके है. श्वेता ने ही पलक को पाला है और इन दिनों स्टारकिड फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में लगी हुई है.

Palak Tiwari | instagram