पलक तिवारी उर्फ 'बिजली गर्ल' सही मायने में अब शहर की नई फैशनिस्टा है. अपने पहले सिंगल' बिजली बिजली' की सक्सेस के बाद वो रातोंरात सनसनी बनकर उभरी हैं.instagram
palak tiwari | instagram
पलक तिवारी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तसवीरों के साथ फैशन गोल्ड देती रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा का विषय बना हुआ है.
palak tiwari | instagram
इन तसवीरों में पलक तिवारी पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देती दिख रही हैं और उन्होंने इसके साथ व्हाइट कोट कैरी किया है.
palak tiwari | instagram
एक्ट्रेस की इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक सर्दियों का गुलाब.
palak tiwari | instagram
हाल ही में यंग एक्ट्रेस को वरुण धवन के साथ एक विज्ञापन शूट के लिए भी देखा गया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
palak tiwari | instagram
बॉलीवुडलाइफ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "पलक तिवारी को वरुण धवन के साथ एक कॉमेडी फिल्म के लिए संपर्क किया गया है.
palak tiwari | instagram
बताया जा रहा है कि डेविड धवन पलक और वरुण को एक साथ एक फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं क्योंकि उनकी जोड़ी पहले से ही बहुत लोकप्रियता हासिल कर रही हैं.
palak tiwari | instagram