टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों बोल्ड फोटोशूट से फैंस के दिलों पर अना जादू चला रही हैं.
Palak Tiwari | instagram
पलक तिवारी ने पर्पल आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस लुक में वो बिग बॉस 15 में नजर आई. गोल्डन ब्रेसलेट के साथ स्टारकिड ने इसे मैच किया है.
Palak Tiwari | instagram
पर्पल कलर की शिमरी हॉल्टर नेक हाई स्लिट वन पीस में पलक तिवारी में काफी हॉट दिखी. गोल्डन हाई हील्स और वेवी हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने इसे पेयर किया.तसवीरों पर यूजर ने लिखा, अब लग रहा है नया साल आ गया.
Palak Tiwari | instagram
बिग बॉस 15 में पलक ने सलमान खान के साथ अपने नये गाने बिजली- बिजली पर डांस किया. सलमान ने कहा कि इस सॉन्ग का हुक स्टेप उन्हें काफी पसन्द आया है.
Palak Tiwari | instagram
पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी के जैसी ही खूबसूरत हैं. दोनों मां- बेटी काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती है और सोशल मीडिया पर प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटती.
Palak Tiwari | instagram
पलक तिवारी का नया सॉन्ग बिजली- बिजली सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ था. इस गाने पर अब तक कई सारे रील्स वीडियोज बन चुके है.
Palak Tiwari | instagram
पलक रोजी फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है. इस फिल्म का मोशल पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फैंस काफी बेताबी से फिल्म का इंतजार कर रहे है.
Palak Tiwari | instagram