पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू (Shamia Arzoo) के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दिवानी हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है.
| फोटो - सोशल मीडिया
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू से इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनके पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में पूछा. फैन के सवाल का जवाब देते हुए मिसेज हसन ने फौरन विराट कोहली को अपना फेवरेट बताया.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि हसन अली पाकिस्तान टीम में मिडियम पेसर गेंदबाज हैं. इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि हसन की पत्नी शामिया आरजू पारिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है.
| फोटो - सोशल मीडिया
सिर्फ शामिया हीं नहीं बल्कि विराट के चाहने वाले सरहद के उस पार बहुत हैं. पाकिस्तान की रिजला रेहान 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करती आई थी और उसके बाद उन्होंने कहा था कि 'मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो. इसके कारण उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
| फोटो - सोशल मीडिया
वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट महिला टीम की खिलाड़ी कैनत भी भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैन हैं. कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर कैनत उन पर फिदा हो गई थी और उस समय सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की थी, जो चर्चा में रहा था.
| फोटो - सोशल मीडिया
रिजला रेहान पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं और विराट कोहली का बहुत बड़ी फैन हैं.
| फोटो - सोशल मीडिया
फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ हैं. उनके अगुवाई में टीम इंडिया 18 जून को न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी.
| फोटो - सोशल मीडिया