नीरज चोपड़ा ने भाला फेक प्रतियोगिता में 87.58 मीटर का सबसे लंबा थ्रो कर भारत की झोली ने टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल डाला था.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं ओलंपिक के फाइनल में नीरज को उनका जैवलिन नहीं मिल रहा था. ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि उनका जैवलिन पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास था.
| फोटो - ट्वीटर
फाइनल में नीरज का जैवलिन पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास था. इसका खुलासा खुद नीरज चोपड़ा ने किया है.
भारत को ऐतिहासिक मेडल दिला सकते हैं नीरज चोपड़ा | फोटो - ट्वीटर
नीरज ने खुलासा किया है कि उस थ्रो से पहले उन्हें अपना जैवलिन नहीं मिल रहा था, क्योंकि उनका जैवलिन अरशद नदीम के हाथों में था और उन्होंने उनसे अपना जैवलिन मांगा.
Gold Medalist Neeraj Chopra | फोटो - ट्वीटर
नीरज ने आगे कहा कि मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी से कहा कि, 'भाई यह मेरा जैविलन है. यह मुझे दे दो, मुझे इससे थ्रो करना है.
| फोटो - ट्वीटर
नीरज ने पाकिस्तान के लोगों को एक संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा, 'अरशद नदीम को सपॉर्ट करें. उन्होंने पाकिस्तान को जैवलिन में पहचान दी है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि अरशद नदीम नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बता चुके हैं. ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट में नदीम ने नीरज चोपड़ा को अपना हीरो बताया है.
| फोटो - ट्वीटर