IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. दोनों ओर के फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के फैंस वार्मअप मुकाबले में अपनी टीम के प्रदर्शन से खास नाराज हो गये हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद फैंस अपने ही टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
बुधवार को खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान की वर्ल्डकप के लिए तैयारी की कलई खोलकर रख दी. पाकिस्तान के गेंदबाज बड़े स्कोर को नहीं बचा सके और दक्षिण अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीत लिया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाया. जवाब में अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अफ्रीका की ओर से रासी वान डर डुसेन ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली.
अब पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर मजेदार मीम्स बनाये जा रहे हैं और टीम की हार पर मजे ले रहे हैं.
पाक की शर्मनाक हार के बाद अब्दुल हदीक नाम के एक फैंस ने गेंदबाज हसन अली की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, पेट्रोल महंगा होने की वजह से आज जेनरेटर नहीं चला.
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया अपनी टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बड़ी सलाह दे डाली और गेंदबाजों को ट्रोल भी किया.
फैंस ने लिखा, यदि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीतना है, तो बिना शंका टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुननी होगी, क्योंकि हमारी डेथ गेंदबाजी काफी खराब है और वे लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं.
मालूम हो भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मुकाबला खेला जाएगा. ट20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है.