Author : Kumar Vishwat Sen
ट्रैवेल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओयो की मदर कंपनी ओरावेल स्टेज अपने संडे ब्रांड के तहत भारत में 25 नए होटल खोलेगी.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये होटल प्रीमियम होंगे और भारत के पर्यटन स्थलों पर खोले जाएंगे.
ओरावेल स्टेज ने कहा है कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में संडे ब्रांड के तहत 25 नए होटल खोलने की है.
संडे होटल्स सॉफ्टबैंक ग्रुप और ओयो की मदर कंपनी ओरावेल स्टेज का ज्वाइंट वेंचर है.
ओरावेल स्टेज गुड़गांव, मानेसर और कॉर्बेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 25 प्रीमियम संडे होटल्स शुरू करेगी.
कंपनी के आदित्य शर्मा ने कहा कि संडे होटल्स की गुड़गांव से शुरुआत करके महानगरों में विस्तार किया जाएगा.
फिलहाल राजस्थान के जयपुर, गुजरात के वडोदरा और चंडीगढ़ में तीन संडे होटल्स खोले गए हैं.