Oyo Sunday hotels-5
pk logo

भारत के 25 टूरिस्ट प्लेस पर संडे होटल्स खोलेगी ओयो

Author : Kumar Vishwat Sen

Oyo Sunday hotels-6
pk logo

ट्रैवेल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओयो की मदर कंपनी ओरावेल स्टेज अपने संडे ब्रांड के तहत भारत में 25 नए होटल खोलेगी. 

Oyo Sunday hotels-7
pk logo

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये होटल प्रीमियम होंगे और भारत के पर्यटन स्थलों पर खोले जाएंगे. 

Oyo Sunday hotels-3

ओरावेल स्टेज ने कहा है कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में संडे ब्रांड के तहत 25 नए होटल खोलने की है. 

Oyo Sunday hotels-4

संडे होटल्स सॉफ्टबैंक ग्रुप और ओयो की मदर कंपनी ओरावेल स्टेज का ज्वाइंट वेंचर है.

Oyo Sunday hotels-1

ओरावेल स्टेज गुड़गांव, मानेसर और कॉर्बेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 25 प्रीमियम संडे होटल्स शुरू करेगी. 

Oyo Sunday hotels-2

कंपनी के आदित्य शर्मा ने कहा कि संडे होटल्स की गुड़गांव से शुरुआत करके महानगरों में विस्तार किया जाएगा. 

Oyo Sunday hotels

फिलहाल राजस्थान के जयपुर, गुजरात के वडोदरा और चंडीगढ़ में तीन संडे होटल्स खोले गए हैं. 

Oyo Sunday hotels-5

Next Story: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

Tooltip