IPO के लिए दोबारा आवेदन जमा करेगी OYO

सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन करेगी.

कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की अपनी पुनर्वित्त योजना को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है.

इसीलिए ओयो ने मौजूदा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को वापस ले लिया है. 

पुनर्वित्त के बाद आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन किया जाएगा.

नौ से 10 फीसदी सालाना की अनुमानित ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए पुनर्वित्त योजना के लिए जेपी मॉर्गन संभावित लीड बैंकर है.

कंपनी बॉन्ड जारी होने के बाद नया डीआरएचपी दाखिल करेगी.