एलआइसी के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपकी एलआइसी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आप 22 अक्तूबर तक इसे फिर से चालू कर सकते हैं.
Lic Policy | Instagram
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी इसके लिए दो महीने का एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू कर रही है.
LIC Jeevan Akshay Annuity Plan | Instagram
यह अभियान 23 अगस्त से शुरू हो कर 22 अक्टूबर तक चलेगा.
LIC Pension Plan, Saral Pension Plan Details | Instagram
एलआइसी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विलंब शुल्क में छूट दी जा रही है. इसमें टर्म इंश्योरेंस और हाइ रिस्क प्लांस शामिल नहीं हैं.
LIC' s Bachat Plus | Instagram
मेडिकल जरूरतों पर कोई छूट नहीं है. पात्र स्वास्थ्य और सूक्ष्म बीमा योजनाओं पर भी लेट फीस में छूट मिलेगी.
LIC Aadhaar Shila Plan Benefits | Instagram
अगर कुल प्रीमियम एक लाख रुपये तक है, तो लेट फीस में 20% (अधिकतम 2,000 रुपये) की छूट मिलेगी.
LIC Insurance | Instagram
एक लाख से तीन लाख रुपये के प्रीमियम वाली पॉलिसियों के लिए लेट फीस में 25% की छूट मिलेगी.
LIC Jeevan Arogya Policy Details, Benefits | Instagram