LIC की बंद पॉलिसी को फिर चालू करने का मौका

Prabhat khabar Digital

एलआइसी के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपकी एलआइसी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आप 22 अक्तूबर तक इसे फिर से चालू कर सकते हैं.

Lic Policy | Instagram

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी इसके लिए दो महीने का एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू कर रही है.

LIC Jeevan Akshay Annuity Plan | Instagram

यह अभियान 23 अगस्त से शुरू हो कर 22 अक्टूबर तक चलेगा.

LIC Pension Plan, Saral Pension Plan Details | Instagram

एलआइसी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विलंब शुल्क में छूट दी जा रही है. इसमें टर्म इंश्योरेंस और हाइ रिस्क प्लांस शामिल नहीं हैं.

LIC' s Bachat Plus | Instagram

मेडिकल जरूरतों पर कोई छूट नहीं है. पात्र स्वास्थ्य और सूक्ष्म बीमा योजनाओं पर भी लेट फीस में छूट मिलेगी.

LIC Aadhaar Shila Plan Benefits | Instagram

अगर कुल प्रीमियम एक लाख रुपये तक है, तो लेट फीस में 20% (अधिकतम 2,000 रुपये) की छूट मिलेगी.

LIC Insurance | Instagram

एक लाख से तीन लाख रुपये के प्रीमियम वाली पॉलिसियों के लिए लेट फीस में 25% की छूट मिलेगी.

LIC Jeevan Arogya Policy Details, Benefits | Instagram