Flipkart Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट की हाल ही में खत्म हुई सेल अगर आपसे छूट गई है, तो टेंशन न लें. अपनी पसंद का स्मार्टफोन, टीवी या इलेक्ट्रॉनिक्स कम दाम पर खरीदने का आपके पास एक और मौका आ रहा है.
| flipkart
बिग बिलियन डेज सेल के ठीक बाद, Flipkart दिवाली के उत्सव पर एक और सेल पेश करने को तैयार है. कंपनी ने इसे बिग दिवाली सेल नाम दिया है और सेल के दौरान मोबाइल, टैबलेट, TV और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर जबरदस्त डील्स ऑफर करने का वादा किया है.
| flipkart
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 23 अक्टूबर तक चलेगी. सेल प्लस सदस्यों (Flipkart Plus Members) के लिए जल्दी, यानी 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
| flipkart
कंपनी सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के साथ-साथ Axis बैंक यूजर्स को 10 % का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर करेगी. Flipkart ने अब तक डील्स अनाउंस नहीं की है, जिनकी हम सेल की अवधि के दौरान उम्मीद कर सकते हैं.
| flipkart
ई-कॉमर्स कंपनी के नये वेबपेज के मुताबिक, बिग दिवाली सेल स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80 प्रतिशत तक की छूट देगी. साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट मिलेगी. TV और अप्लाएंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
| flipkart
वेबपेज में क्रेजी डील्स नाम की एक कैटेगरी का जिक्र है, जो सेल के दिनों में सुबह 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे नयी डील दिखाएगा. एक और टाइम-बम डील कैटेगरी इन दिनों में शाम 6 बजे से 12 बजे तक हर घंटे एक नयी डील दिखाएगी.
| flipkart