त्योहारों के बाद और महंगे होंगे प्याज, दिल्ली में 20 रुपये तक बढ़ी कीमत

Prabhat khabar Digital

अक्टूबर-नवंबर में कई त्योहार हैं. इस दौरान प्याज की महंगाई बता रही है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम कम नहीं होने वाले हैं. 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला प्याज अब 50 से 60 रुपये में बिक रहा है.

Onion Price Hike | Twitter

विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और तेजी आयेगी. खुदरा बाजार के व्यापारी कहते हैं कि मानसून के सीजन में हुई भारी बारिश की वजह से प्याज की फसलें नष्ट हो गयीं हैं. इसलिए बाजार में इसकी आवक कम हुई है. सो कीमतों में तेजी आ रही है.

Onion Price Hike | Twitter

रिटेल बाजार के दुकानदारों ने बताया कि दाम में अचानक आयी इतनी तेजी की वजह से ग्राहक अब कम प्याज खरीद रहे हैं. कल तक लोग एक किलो प्याज खरीद लिया करते थे, आज पाव (250 ग्राम) में खरीद रहे हैं.

Onion Price Hike | Twitter

नवरात्रि के समापन के बाद प्याज के दाम में और तेजी आयेगी. अभी पुराने स्टॉक बाजार में हैं. लेकिन, कुछ दिनों में यह स्टॉक खत्म हो जायेगा. उसके बाद प्याज की कीमतों में वृद्धि लाजिमी है.

Onion Price Hike | Twitter

एक सप्ताह के भीतर प्याज की कीमतों में काफी तेजी आयी है. आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखी जायेगी. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है.

Onion Price Hike | Twitter

ईंधन की कीमतों से पहले से ही त्रस्त आम जनता के लिए प्याज के दाम में आयी तेजी नयी मुसीबत लेकर आयी है. पहले से ही लोगों की जेब पर काफी बोझ पड़ चुका है. अब प्याज भी रुलाने के लिए तैयार हो गया है.

Onion Price Hike | Twitter

अभी हाल ही में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गयी है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच चुका है. इसलिए जनता को महंगाई से जल्दी निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही.

Onion Price Hike | Twitter

देश भर में हुई भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ आ गयी है. नासिक में भी बाढ़ आ गयी थी. ऐसे में प्याज का ट्रांसपोर्टेशन भी ठप हो गया था. बाजार तक प्याज समय पर पहुंचे नहीं.

Onion Price Hike | Twitter

प्याज की नयी फसल बाजार में नहीं आयी, तो जिन लोगों के पास पुराना स्टॉक था, उन्होंने इसकी कीमत चढ़ा दी. नतीजा यह हुआ कि महंगाई से पहले से ही परेशानियों से जूझ रहे आम लोगों की जेब और ढीली होने लगी.

Onion Price Hike | Twitter