चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का OnePlus 9 स्मार्टफोन आधी कीमत पर मिल रहा है. कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि ''हाफ ऑफ. सच में. OnePlus 9 पर 50 फीसदी की छूट पाएं.''
OnePlus 9 | OnePlus
वनप्लस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ''एक से दो बेहतर है... वनप्लस 9 पर 50 फीसदी की छूट.'' हालांकि, कुछ शर्तों के साथ 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है.
OnePlus 9 | OnePlus
वनप्लस 9 स्मार्टफोन केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में <a href="https://www.t-mobile.com/cell-phone/oneplus-9-5g">टी-मोबाइल</a> पर उपलब्ध है. टी-मोबाइल पर फोन की कीमत 729.99 डॉलर बतायी गयी है. यानी, करीब 54 हजार रुपये.
OnePlus 9 | OnePlus
<a href="https://www.t-mobile.com/cell-phone/oneplus-9-5g">टी-मोबाइल डॉट कॉम</a> पर शर्तों के साथ 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. अर्थात्, 375 डॉलर यानी करीब 27,882 रुपये की छूट मिल रही है. मालूम हो कि यह वनप्लस का 5जी स्मार्टफोन है.
OnePlus 9 | OnePlus
मालूम हो कि OnePlus 9 5G स्मार्टफोन 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज पर उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है. यह तीन रंगों एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट में उपलब्ध है.
OnePlus 9 | OnePlus
वनप्लस 9 में 6.55 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 1080×2400 मेगापिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन है. यह Android 11 पर चलता है. स्मार्टफोन एक ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. वनप्लस 9 में 4500 एमएएच की बैटरी है.
OnePlus 9 | OnePlus
इस स्मार्टफोन को Amazon या OnePlus की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन से खरीदनेवाले ग्राहकों को 3000 रुपये की छूट मिल सकती है. वहीं, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 10 फीसदी तक कैशबैक मिल सकता है.
OnePlus 9 | OnePlus